Ira Nupur Wedding Udaipur: Aamir Khan EX Wife Kiran Reena Ladies Sangeet Song FULL VIDEO| Boldsky

2024-01-11 118

Ira Khan-Nupur Wedding: आमिर खान की बेटी आयरा खान और नूपुर शिखरे ने बीते दिन उदयपुर में अपनी फैमिली और क्लोज फ्रेंड्स की मौजूदगी में क्रिश्चियन रीति-रिवाजों से शादी की. वहीं इससे पहले कपल ने अपने शानदार प्री वेडिंग फंक्शन भी एंजॉय किए जिनकी तस्वीरें और वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं. आयरा और नूपुर के संगीत फंक्शन की एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब छाई हुई है. इस वीडियो में घर की लेडीज मजेदार गाने गाती हुई नजर आ रही हैं.इस दौरान लेडीज ने एक मजेदार गाना भी गाया जिसमें वे नूपुर को आयरा का गुलाम बताती नजर आईं. वीडियो में लेडीज गाना गा रही हैं कि नूपुर को धोबी बनवाएंगें, आयरा के कपड़े धुलवाएंगें. ये गाना सुनकर आयरा भी खूब मजे लेती हुई नजर आ रही हैं. साथ ही वहां मौजूद गेस्ट भी खूब ठहाके लगाते दिख रहे हैं. यहां तक कि दूल्हे मियां नूपुर की मां भी गाना सुनकर तालियां बजाते हुए और एंजॉय करते हुए दिखीं.

Ira Khan-Nupur Wedding: Aamir Khan's daughter Ira Khan and Nupur Shikhare got married according to Christian customs in the presence of their family and close friends in Udaipur yesterday. Before this, the couple also enjoyed their spectacular pre-wedding functions, whose pictures and videos are now going viral on social media. A video of Ayra and Nupur's sangeet function is also very popular on social media. In this video the ladies of the house are seen singing funny songs.

#IraNupurWeddingUdaipurLadiesSangeetSong
~HT.97~ED.111~ED.284~

Videos similaires